गालियों से पेट नहीं भरता साहब

गालियों से पेट नहीं भरता साहब


गालियों से पेट नहीं भरता साहब


भूख क्या होती है तुम क्या जानो एक दिन खाली पेट रह  कर तो देखो अरे एक दिन क्या एक टाइम नहीं रह सकते,
 तीनों टाइम भर पेट खाने वाले हम सभी इस बात को शायद ना समझ सके लेकिन मैं अपनी और तुम्हारी बात नहीं कर रहा मैं बात कर रहा हूं उन लोगो की जिन्हें एक टाइम का भी  खाना नसीब हो जाएं तो खुदा की सबसे बड़ी रहमत होगी वो गरीब को जो भूख की वजह से अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं और वहीं लोग जब हमारे घर के बाहर या आस पास नजर आते है तो उन्हें कुछ खिलाने की वजह हम उन्हें देख कर भी अनदेखा कर देते है,  जब बात घर तक की आ जाती है तो उन्हें  गालियां और उल्टा सीधा कह के  घर से दूर जाने को बोलते है कुछ कमा नहीं सकते अरे कभी आप सभी ने ये सोचा है की वो कुछ कमाते क्यों नहीं कुछ काम क्यों नहीं करते आखिर वो मांगते क्यों है...? नहीं ना मैं बताता हूं उन्हें हम और आप जैसे लोग ही काम नहीं देते है वो जहां भी जाते है उन्हें ठीक वो ही सब सुनने को मिलता है जो ठीक हम कह चुके होंगे मगर उन्हें कोई काम नहीं देता क्यों - क्युकी वो गरीब है उनके पास पहने को अच्छे कपड़े नहीं है वो पढ़े लिखे नहीं है  अरे भई इतना सब कुछ उनके पास होता तो वो आज सड़कों के किनारे यूं भूखे ना पड़े होते, काम नहीं दे सकते तो कम से कम कुछ खाने को तो दे सकते हो....? खुद का पेट तो जानवर भी पाल लेते है जनाब कभी दूसरे का पेट खाली ना रहे इतनी कोशिश तो करो , पैसे ना दो लेकिन उन्हें कम से कम एक टाइम का खाना तो दे ही सकते हो ?
हेल्लो मैं राज फिर से आप के साथ हर हफ़्ते लाऊंगा कुछ ऐसी बात जो आप के दिल को छू जाएगी और आप को सोचने के लिए मजबुर कर देगी।

 
 

Post a Comment

0 Comments